कानून व्यवस्था
NAXALITE; छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 1 जवान शहीद, दो दिनों में दूसरी बड़ी वारदात
कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर में फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में ब्लास्ट कर दिया. विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गए. वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. पिछले 2 दिन में नक्सलियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट परतापुर थाना क्षेत्र के सड़कटोला गांव में हुआ. बीएसएफ और जिला पुलिस बस के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे थे. इसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ. बता दें कि नक्सलियों ने दो दिन में छत्तीसगढ़ में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. इससे पहले बुधवार को नारायणपुर में भी नक्सलियों ने हमला किया था. अब कांकेर में नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाया है.