विधानसभा
ASSEMBLY; छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राज्यपाल का अभिभाषण, मुख्यमंत्री पेश करेंगे अनुपूरक बजट
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को राज्य सरकार करीब 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के पहले दिन को लेकर मीडिया से चर्चा में कहा कि बुधवार को महामहिम का उद्बोधन होगा और उसके बाद एक अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, क्योंकि 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पक्का मकान देना है। दो साल के धान का बोनस देना है, इसलिए अनुपूरक बजट पास करना आवश्यक है। कभी भी मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है।