कोलता समाज के युवा महोत्सव में शामिल होने डिप्टी CM विजय शर्मा को दिया न्यौता
रायपुर, युवा महोत्सव 2023 के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को कोलता समाज के युवा संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा से मुलाक़ात कर न्यौता दिया। इस पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने आमंत्रण स्वीकारते हुए आयोजन के लिए बधाई दी। समाज के युवाओं ने डिप्टी CM विजय शर्मा का स्वागत किया। डिप्टी CM युवा महोत्सव में 24 दिसम्बर को शामिल हो सकते है।
इस वर्ष युवा संगठन द्वारा युवा महोत्सव रायपुरा स्थित सामाजिक भवन में 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। युवा महोत्सव में शाखा सभा रायपुर के छात्र,छात्राओं का सम्मान किया जाना है। पाँचवी एवं आठवीं में A ग्रेड तथा दसवीं -बारहवीं में 85% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी ,साथ ही MBBS एवं शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में चयनित विद्यार्थी भी सम्मनित किए जाएंगे। तत्कालीन वर्ष में पीएचडी डीग्रीधारियों का सम्मान किया जाना है।
साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेल या अन्य प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियो के अलावा शाखा सभा रायपुर के महिला उद्यमीयों का भी सम्मान किया जायेगा।