राजनीति

POLITICS; कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के दौरे से पहले आज छत्‍तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पायलट

रायपुर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 20 अप्रैल को प्रदेश दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के पहले वे तैयारियों का जायजा लेंगे। दोपहर 2.25 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा से नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से ग्राम मोहड़ विकासखंड डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। शाम 4.45 बजे ग्राम मोहड़ डोंगरगांव जिला राजनांदगांव पहुंचकर प्रियंका गांधी की चुनावी सभा के स्थल का निरीक्षण करेंगे।

लोकसभा चुनाव संयोजक संतोष कौशिक ने थामा भाजपा का दामन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस नेता व बिलासपुर लोकसभा चुनाव संयोजक संतोष कौशिक को भाजपा में प्रवेश कराया है. तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह की अगुवाई में संतोष कौशिक, तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश्वरी जुगल कौशिक, जनपद उपाध्यक्ष दिव्या नितेश मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश कौशिक, जनपद सदस्य रवि सोनी, पूर्व जनपद सदस्य राकेश तिवारी समेत आधा दर्जन कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थमा है. संतोष कौशिक तीन बार तखतपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं चुनाव. इसमें 2008, 2013 में बसपा से और 2018 में जेसीसीजे से किस्मत अजमा चुके हैं. संतोष कौशिक कुर्मी समाज के वर्चस्वधारी नेता हैं.

Related Articles

Back to top button