MOTHER’S DAY;मातृ दिवस पर ममता शर्मसार! 3 बच्चों को स्टेशन पर छोड़ गए परिजन, नवजात के शरीर पर जलने का निशान
ग्वालियर, आज पूरे देश में मातृ दिवस (Mothers Day) मनाया जा रहा है। लेकिन इस दिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां निर्दयी मां-बाप अपने दुधमुंहे समेत 3 बच्चों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर चले गए। वहां मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को दी जिसके बाद सभी पुलिस की देखरेख में हैं। नवजात बच्चे के शरीर पर जलने का निशान है जिसके बाद मासूम को कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों बच्चियों को बालिका गृह समिति को सुपुर्द किया गया है।
दरअसल ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर देर रात सुरक्षाकर्मियों ने लावारिस हालत में 3 मासूम बच्चों को बरामद किया। इसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है जिसके शरीर पर जलने का निशान था। वहीं 2 बच्चियां हैं। संभावना है कि माता-पिता के साथ तीनों बच्चे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। बच्चों के सोने के बाद परिजन उन्हें स्टेशन पर छोड़ कर चले गए होंगे।रेलवे पुलिस ने बच्ची से पूछताछ कर उसके माता-पिता की जानकारी जुटाने में लगी है। वहीं लावारिस बच्चों के परिजन की तलाश में जुट गई है। स्टेशन की CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि आखिर मासूम बच्चों को इस लावारिस हालत में यहां पर छोड़ने वाले किस तरफ गए हैं।