POLITICS; ‘तमिल बाबू चला रहा ओडिशा’…,अमित शाह ने नवीन बाबू व पांडियन पर साधा निशाना, बोले- हम उड़िया बोलने वाला सीएम देंगे
पुरी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर बीजेडी नेता वीके पांडियन व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रहे। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे ओडिशा को एक तमिल बाबू चला रहा है। आप यह स्वीकार कर सकते हैं। आप भाजपा को मौका दो हम उड़िया बोलने वाला सीएम आपको देंगे।
अमित शाह ने कहा कि ओडिशा के सम्मान, भाषा, संस्कृति कला का सम्मान किया जाना चाहिए या नहीं? क्या यह स्वीकार्य है कि एक तमिल बाबू नवीन बाबू के पीछे से ओडिशा को चलाए? एक तमिल मुख्यमंत्री बनें, क्या यह स्वीकार्य है? यदि यह स्वीकार्य नहीं है तो आपके पास भाजपा को वोट देने का अवसर है। हमें 75 से अधिक सीटें दें और हम आपको एक ऐसा मुख्यमंत्री देंगे जो उड़िया बोल सके।
शाह ने उठाया रत्न भंडार की चाबियां गायब होने का मुद्दा
अमित शाह ने कहा कि श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के ‘रत्न भंडार’ की चाबियां गायब हैं। जांच रिपोर्ट जारी होनी चाहिए या नहीं? जगन्नाथ जी के चारों दरवाजे बंद हैं। उन्हें खोलना चाहिए या नहीं? नवीन बाबू , मैं पूछना चाहता हूं कि जगन्नाथ के ‘रत्न भंडार’ की चाबियां किसके पास हैं। डुप्लीकेट चाबियां किसने बनाईं और जांच रिपोर्ट किसने रोकी? भाजपा 100 दिन में रिपोर्ट जारी करेगी और दोषियों को जेल भेजेगी।