कानून व्यवस्था
TERROR; इधर शपथग्रहण,उधर गोलीबारी, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों की गोलीबारी में 10 की मौत
जम्मू, रविवार को जब नईदिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे थे ,उधर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक तीर्थस्थल से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है। बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया।
बस क्षतिग्रस्त हो गई और दुर्घटनास्थल पर शव बिखरे पड़े थे। घटनास्थल के दृश्यों में स्थानीय लोग बचाव कार्यों में मदद करते दिख रहे हैं, क्योंकि एम्बुलेंस तत्काल सहायता के लिए सड़क के किनारे खड़ी हैं।अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।