POST OFFICE;डाक विभाग में 44 हजार पदों पर होगी भर्ती, 23 राज्यों में नियुक्ति के लिए 10वीं पास करें अप्लाई
नईदिल्ली, भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की बंपर नियुक्ति (Gramin Dak Sevak Bharti 2024) निकाली है। इसके तहत देशभर में 44 हजार से अधिक तथा बिहार में 2558 पदों पर नियुक्ति की जानी है।
डाक विभाग की अधिसूचना के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित 23 राज्यों में नियुक्तियां होनी हैं। इनमें ब्रांच पोस्ट मास्टर, सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पद भी शामिल हैं।
10वीं पास इस वेबसाइट पर करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं पास है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी डाक विभाग की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।हार डाक सर्किल में होने वाली 2558 पदों पर नियुक्ति में सामान्य वर्ग के 1067 पद हैं। इसके अतिरिक्त 725 ओबीसी, 371 एससी, 117 एसटी, 220 ईडब्ल्यूएस, 25, पीडब्ल्यूडी-ए, 18 पीडब्ल्यूडी-बी, और 15 पीडब्ल्यूडी-सी के पद हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है।