कानून व्यवस्था
CRIME,रेल्वे प्लेटफार्म में बिस्किट चोरी कर रहे चोर को वेंडरों ने पैर में गमछा बांधकर घसीटा, RPF बनी मूकदर्शक,जीआरपी ने शुरु की पूछताछ
रायपुर, रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में रात करीब 3 से 3.30 बजे के बीच प्लेटफार्म में 4 चोर बिस्किट चोरी करते हुए पकड़े गए. वेंडरों ने इसमें से 1 चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया और बाकी 3 भाग गए.
इसे पकड़ने के बाद जो हुआ वह मानवता को शर्मसार करने वाला है। वेंडर ने चोर के पैरों में गमछा बांधा और उसे पूरे प्लेटफार्म में घसीटते हुए जीआरपी थाने तक ले जाने की कोशिश करते रहे. इस पूरी घटना का वीडियो एक यात्री ने अपने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में आरपीएफ के कुछ जवान भी नजर आ रहे है, उक्त जवानों ने वेंडरों को न तो रोकने की कोशिश की और न उन्हें ऐसा करने से रोका. जीआरपी के सूत्रों के मुबातिक ऐसा करने वाले 4 वेंडरों से जीआरपी थाने में पूछताछ जारी है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.