कला-साहित्य
KARGIL;कृषि महाविद्यालय में कारगिल के श्हीदों को किया नमन
नारायणपुर, लिंगों मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर में गत दिवस कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राध्यापक डॉ अनिल दिव्य प्रभारी प्राध्यापक ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे एल नाग, डॉ. नीता मिश्रा,अतिथि शिक्षक और महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस पर, कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद वीरों को याद किया गया एवं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। देश के लिए शहीद जवान वीरों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर प्रभारी अधिष्ठाता डॉ अनिल दिव्या द्वारा किसी मनुष्य के कट्टर विचार बनने से लेकर आतंकवादी बनने तक के बारे में महत्वपूर्ण विचार पर चर्चा छात्रों के बीच साझा की गई एवं आने वाले समय में कट्टर विचार से बचने के लिए हिदायत दी गई।