Olympics; मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, सरकार ने ट्रेनिंग पर खर्च किया है पैसा
नई दिल्ली, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मनु भाकर ने पहला मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शूटिंग में 12 साल का सूखा खत्म किया। 22 साल की मनु भाकर अपने खेल की वजह से दुनिया में छा गई हैं। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है. भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता. मनु इसके साथ ही ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं. मनु भाकर ने बताया कि यह मेडल जीतने में गीता ने उनकी कैसे मदद की.
22 साल की मनु भाकर ने पेरिस गेम्स में मेडल जीतने के बाद जियो सिनेमा से बात की. आखिरी शॉट के वक्त कैसा दबाव में था, इस सवाल पर मनु भाकर ने बताया, ‘जब मैं आखिरी शॉट्स खेल रही थी तो मेरा फोकस क्लियर था. मैं गीता पढ़ती रही हूं. आखिरी शॉट के वक्त मेरे दिमाग में चल रहा था कि कर्म पर फोकस करो. रिजल्ट की चिंता मत करो.’
युवा निशानेबाज मनु भाकर 22 साल की छोटी उम्र में ही खेलों की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। साल 2018 से वह इंटरनेशनल स्तर पर भारत के लिए मेडल जीत रही हैं। मनु आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीत चुकी हैं। छोटी सी उम्र में ही मनु करोड़पति बन चुकी हैं।
मनु की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये है। इसमें उनके टूर्नामेंट्स की राशि, इनामी राशि, एंडोसर्मेंट्स और स्पॉन्सरशिप से मिलने वाला पैसा शामिल है। मनु भारत में शूटिंग की पोस्टर गर्ल हैं। उनकी लोकप्रियता उनके सोशल मीडिया पर भी खूब है। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख तो एक्स पर डेढ़ लाख फॉलोअर हैं।
हरियाणा सरकार से भी मिला है इनाम
कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के बाद मनु भाकर को हरियाणा सरकार ने दो करोड़ रुपये दिए थे। वहीं, उन्हें टूर्नामेंट्स जीतने पर भी काफी इनामी राशि भी मिलती हैं। मनु भाकर को ओजी क्यू स्पॉन्सर करता है। कंपनी मनु की ट्रेनिंग से लेकर उनके टूर्नामेंट की ट्रेनिंग का खर्चा भी उठाता है। मनु भारतीय सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम का भी हिस्सा हैं।