World

WAR;इजरायल-ईरान तनाव का भारत पर भी असर, एयर इंडिया ने कैंसल कीं तेल अवीव की सभी उड़ानें

नई दिल्ली, इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया है। शुक्रवार को विमानन कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि 8 अगस्त तक के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। कंपनी ने आगे बताया कि तत्काल प्रभाव से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता: एयर इंडिया

इजरायल के हालात पर कंपनी नजर बनाकर रखी है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

ईरान ने इजरायल को दी हमले की धमकी

बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में मौत के बाद ईरान ने इजरायल को हमले की खुली चेतावनी दी है। ईरान के चेतावनी के बाद मध्य एशिया क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, पिछले साल 7 अक्टूबर से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है।

Related Articles

Back to top button