स्वास्थ्य
CRIME; उरला स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशुओं की मौत, बर्खास्त संविदा डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हुए थे सस्पेंड
रायपुर, राजधानी रायपुर के उरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 जुलाई को 12 घंटे के अंदर दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इस मामले में संविदा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि इस मामले की जांच रिपोर्ट के आधार पर, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुनील साहू को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, संविदा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई नवजातों की मौत के कारणों की गहन जांच के बाद की गई है।