जिला प्रशासन

PHONE;सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल से पांच साल से नहीं मिल रहे ड्रेस की राशि मिली

रायपुर, जिला प्रशासन की पहल पर अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। अभनपुर के सिंगारभाठा निवासी बृजमोहन साहू ने सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल धुसेरा द्वारा छात्रों को आरटीई के तहत स्कूल यूनिफार्म के लिए मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है। इसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने स्कूल प्रबंधन से इसकी जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन ने इसके बाद शिकायतकर्ता श्री साहू को तुरंत बुलाकर बच्चे के स्कूल ड्रेस के लिए 4740 रूपए की राशि दी। इससे वे संतुष्टी जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्रमिक के बच्चे को अब मिल सकेगा स्कॉलरशिप

रायपुर के वार्ड क्रमांक 54 बोरियाखुर्द निवासी रूपराम साहू की पुत्री तेजस्वी साहू जो कि संजय नगर स्थित शासकीय स्कूल में अध्ययनरत है। श्री साहू छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिक हैं। कर्मकार मंडल से ऐसे लोगों के अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृति दी जाती हैै। इसके आवेदन के लिए छात्र एवं छात्राओं को जहां वे अध्ययनरत हैं, वहां के प्राचार्य से आवेदन में हस्ताक्षर करवाना पड़ता है, लेकिन संजय नगर शासकीय स्कूल के प्राचार्य  द्वारा ऐसा नहीं जा रहा था। जिसके बाद संबंधित विभाग ने स्कूल प्रबंधन से इसकी जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन ने आवेदन फार्म पर हस्ताक्षर कर दिया।

Related Articles

Back to top button