POLITICS; पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने कम उम्र में थाइलैंड की प्रधानमंत्री बन रचा इतिहास..
थाईलैंड, थाईलैंड को पैतोंगटार्न शिनावात्रा के रूप में एक नई प्रधानमंत्री मिल गई हैं। शुक्रवार को थाईलैंड की संसद में पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी पैतोंगतार्न शिनावात्रा को देश की नई प्रधानमंत्री चुना गया। वह 37 वर्ष की उम्र में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनी हैं, जो देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं।
बता दें कि दो दिन पहले की सर्वोच्च अदालत ने श्रेथा थाविसिन को प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. अदालत में उन पर नैतिक नियमों का उल्लंघन करके एक पूर्व अपराधी को कैबिनेट में जगह देने का आरोप लगाया गया था।
देश की बनीं दूसरी महिला प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पहले संबोधन में पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने कहा कि श्रेथा के हटाए जाने से वह दुखी हैं। उन्होंने श्रेथा, अपने परिवार और पार्टी के लोगों से बात की, जिसके बाद फैसला लिया है कि अब देश के लिए कुछ करने का समय आ गया है।
प्रधानमंत्री बनने वाली परिवार की तीसरी सदस्य
पेटोंगटार्न पिता थाकसिन और बूआ यिंगलक शिनावात्रा के बाद प्रधानमंत्री बनने वाली शिनावात्रा परिवार की तीसरी सदस्य हैं। यिंगलक शिनावात्रा थाइलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री रही थीं। उन्हें सात मई 2014 को एक संवैधानिक न्यायालय के फैसले द्वारा पद से हटा दिया गया था।