0 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे
रायपुर, सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 13 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीयन
प्रदेश में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फार्मेसी सहित अन्य संस्थाओं के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी और इन संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के ऑनलाइन आवेदन, स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/पर की जा रही है। विभाग द्वारा विद्यार्थियों और संस्थानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने और स्वीकृति आदेश लॉक करने की अंतिम तिथियों में वृद्धि की गई है।
नई तिथियां निम्नानुसार हैं विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 01 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025, स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 01 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा। साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी उपलब्ध नहीं होगा। यदि संबंधित संस्थाओं द्वारा निर्धारित तिथियों के भीतर कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है और इसके कारण विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसलिए सभी विद्यार्थियों और संस्थाओं से अनुरोध है कि वे तय समय सीमा के भीतर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें।