विधानसभा

ASSEMBLY;छत्तीसगढ़ में 378 में से 103 ही सिटी बसों का हो रहा संचालन…

सिटी बस

रायपुर, विधानसभा में बताया गया है कि वर्तमान में प्रदेश में अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के अंतर्गत 378 में से 103 ही सिटी बसों का संचालन हो रहा है।

प्रश्नकाल में राजेश मूणत का लिखित में सवाल था कि क्या यह सही है कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, कोरिया तथा बस्तर शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी बनाकर सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है? क्या यह भी सही है कि योजना प्रारंभ के समय कुल 378 बसें संचालित थीं तथा अब मात्र 106 संचालित हैं? यदि हां तो शेष 272 बसों की अद्यतन स्थिति क्या है? यदि 272 बसें खराब हैं तो उन्हें सुधरवाने की जिम्मेदारी किसकी है? क्या इसकी समीक्षा की गई?

उप मुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन) अरूण साव  की तरफ से लिखित में जवाब आया कि यह कथन सत्य है कि रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, कोरिया तथा बस्तर शहर में अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी बनाकर सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। यह भी सही है कि योजना प्रारंभ के समय कुल 378 बसें समस्त अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटियों द्वारा संचालित की जा रही थी। वर्तमान में 103 बसें संचालित हैं। शेष असंचालित 275 बसों के उपयोग संबंधी मूल्यांकन की कार्यवाही संबंधित सोसायटियों व्दारा की जा रही है। खराब बसों को सुधारवाने की जिम्मेदारी संबंधित अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा अनुबंधित संचालन एजेंसी की है। सोसायटियों व्दारा अनुबंधित एजेंसियों को आवश्यक मरम्मत उपरांत सिटी बसों का नियमित संचालन किए जाने लगातार समीक्षा कर निर्देशित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button