राजनीति

POLITICS;पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक का शहबाज सरकार ने भारत पर फोड़ा ठीकरा! अफगानिस्तान पर भी भड़का

ट्रेन हाईजैक

इस्लामाबाद, अपनी हर समस्या का ठीकरा भारत पर फोड़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. आज जब बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के अत्याचार से परेशान होकर बंदूक उठाई है तो इसके लिए भी वह भारत पर आरोप लगा रहा है. मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस बीच पाकिस्तानी सरकार की ओर से बेहद अजीबोगरीब और गंभीर आरोप भारत पर लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक एडवाइजर राणा सनाउल्लाह ने बीएलए और टीटीपी की मदद के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ये सब भारत कर रहा है. डॉन न्यूज पर बातचीत करते हुए उन्होंने यह बयान दिया. एंकर ने तब बात काटते हुए सफाई दी कि आप यहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को मिलने वाले समर्थन की बात कर रहे हैं.

राणा सनाउल्लाह ने आगे भड़कते हुए कहा, ‘इन लोगों को अफगानिस्तान में सेफ हेवेन मिला हुआ है, जहां वह बैठकर हर किस्म की प्लानिंग करते हैं. बलूचिस्तान कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. क्योंकि अगर वो इलेक्शन की बात करेंगे तो आकर लड़ेगे नहीं. जो लोग राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं, हमें उनके साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए. लेकिन इन लोगों का सिर्फ मेन मुद्दा कत्ल और दहशत फैलाना है.’ उन्होंने आगे कहा कि तालिबान का शासन आने से पहले BLA को अफगानिस्तान में जगह नहीं मिलती थी.

BLA-TTP में गठजोड़?

डॉन न्यूज के एंकर ने जब सनाउल्लाह से पूछा कि क्या टीटीपी और बीएलए आतंकवादियों के बीच कोई सांठगांठ है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, भारत दोनों का समर्थन कर रहा है और उनके पास अफगानिस्तान जैसे सुरक्षित ठिकाना है. अफगानिस्तान में घात लगाने की सुविधा उपलब्ध होने के कारण उनके ऑपरेशन बढ़ गए हैं. तालिबान के सत्ता में आने से पहले ये घात लगा नहीं पाते थे. हमने सरकार के स्तर पर अफगानिस्तान से कहा है कि वह यह सब बंद कराएं, नहीं तो हम वहां आकर इन्हें निशाना बनाएंगे.’

हाईजैक का क्या है अपडेट?
पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत बेहद अशांत है. मंगलवार को एक सुरंग में बलूच आतंकवादियों की ओर से एक यात्री ट्रेन पर हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया है. रिपोर्ट यह भी है कि आतंकियों ने सभी गैर-सैन्य यात्रियों को रिहा कर दिया है. लेकिन अभी भी 100 से ज्यादा ऐसे यात्री है जो पाकिस्तानी फौज के कर्मी हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है. नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button