जिला प्रशासन

RMC;पेयजल संकट दूर करने चारों विधानसभा क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त,5-5 लाख की स्वीकृति

जलसंकट

रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर पेयजल सम्बंधित छोटे -मोटे कार्य वार्डों में कराने संधारण मद के अंतर्गत सभी 10 जोनों को 4- 4 लाख रूपये और इसके बाद भी कार्य शेष रहने पर आवश्यक कार्य करवाने 1-1 लाख रूपये का अतिरिक्त व्यय संधारण मद के अंतर्गत किये जाने की स्वीकृति हेतु आदेश जारी किया गया है.  आयुक्त विश्वदीप ने शहर के चारों विधानसभा क्षेत्र हेतु पेयजल सम्बन्धी समस्त कार्यों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को नोडल अधिकारी, उपायुक्त डॉक्टर दिव्या चंद्रवंशी को सहायक नोडल अधिकारी, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त उमाशंकर अग्रवाल को नोडल अधिकारी, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा को नोडल अधिकारी और उपायुक्त रमाकांत साहू को सहायक नोडल अधिकारी,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हेतु अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त ए. के. हालदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नोडल और सहायक नोडल अधिकारीगण क्षेत्रीय विधानसभा और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखकर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजना का क्रियान्वयन कराएंगे. सम्बंधित जोन कमिश्नरगण इस कार्य में सहयोग देंगे.
शहर में चेम्बरों को बन्द करने का अभियान सभी जोनों में जारी                                                                           नगर निगम रायपुर के सभी जोनों द्वारा गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में विगत दिनों हुई आकस्मिक दुर्घटना के पश्चात सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर चेम्बर को बन्द करने, कवर करने का कार्य वार्डों में तेज गति से प्रगति पर है. इस हेतु नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों को आदेश दिए हैँ. नगर निगम जोन 9 ने वार्ड 31 के खम्हारडीह क्षेत्र, में चेम्बर को कवर लगाया गया है. जोन 9 ने चार भिन्न स्थानों पर मेन होल पाट को बन्द करने की कार्यवाही की है. वार्ड क्रमांक 56 के क्षेत्र में शहीद राजीव पाण्डेय नगर में खुले सैप्टीक टैंक को तत्काल कवर लगाया गया है. जोन 10 के वार्डों में भिन्न 7 स्थानों पर गड्ढाँ और चेम्बरों को तत्काल बन्द किये जाने की कार्यवाही की गयी है. जोन 7 की टीम द्वारा कोटा बीएसयूपी प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनी में ओपन पीट को फिलिंग करवाया गया है और चेम्बर को कवर किया गया है. जोन 4 में नयापारा और ऑक्सीजोन के पास, जोन 5 में चंगोराभाठा में खुले चेम्बर को कवर लगाए जाने का कार्य जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि सै किया गया है. 

Related Articles

Back to top button