राजनीति

POLITICS;विजय झा बोले-पेंशनरों को महंगाई भत्ता न देना वृद्धजनों का अपमान,प्रदेश में तीन प्रकार के पेंशन

महंगाई

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में सेवानिवृत्त वृद्ध पेंशनरों को मिलने वाले महंगाई राहत में आज तक वृद्धि नहीं की गई है। सरकार की यह नीति वृद्धजनों का अपमान है। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि प्रदेश में तीन प्रकार का पेंशन दिया जाकर सुशासन नहीं बल्कि कुशासन को बढावा दिया जा रहा है।

केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी से दो प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि कर 53 से बढ़कर 55% दिया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी 1 जुलाई से 50% महंगाई भत्ता से 3 प्रतिशत बढ़ाकर महंगाई भत्ता प्रदान किए जाने से नियमित शासकीय सेवकों को 53% महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं प्रदेश के लाखों वृद्धजन पेंशनर जिन्हें महंगाई भत्ता को महंगाई राहत के रूप में दिया जाता है, आज भी 50% ही दिया जा रहा है। श्री झा ने कहा है कि बाजार एक, महंगाई एक, शहर एक, फिर तीन प्रकार का महंगाई भत्ता भेदभाव की नीति का परिचायक है। इसके साथ ही लगातार महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। गैस सिलेंडर, पेट्रोल, खाद्यान्न पदार्थ, दवाइयां सभी के मूल्य में वृद्धि हो रही है। इसलिए महंगाई बढ़ने पर महंगाई भत्ता मिलना संवैधानिक अधिकार है।

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि तत्काल वृद्धजनों की पीड़ा व परेशानी को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों के समकक्ष महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश प्रसारित करें। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी जो स्वयं शासकीय सेवक रहे हैं उचित पहल करें। पेंशनरों के महंगाई भत्ता के लिए पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ संदीप पाठक एवं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने भेदभाव की नीति की निंदा की है। 

Related Articles

Back to top button