Games

Asia Cup 2025; 5 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत,7 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!

सितंबर में

नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एशिया कप 2025 को लेकर अब तस्वीर साफ होती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगा. हालांकि इस बारे में अबतक आईसीसी की ओर से कई अपडेट नहीं आया है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है, जबकि मेजबान अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास ही रहेंगे.

7 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टक्कर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE की टीमें हिस्सा लेंगी.

17 दिनों की विंडो, T20I फॉर्मेट में मुकाबले

एशिया कप का यह संस्करण टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला जाएगा. 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पहले ग्रुप स्टेज होगा, जिसके बाद सुपर फोर राउंड खेला जाएगा. सुपर फोर की टॉप दो टीम 21 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी.

भारत के हटने की खबरें महज अफवाह

इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि भारत एशिया कप से हट सकता है, खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के चलते. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव और बढ़ गया. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि – एशिया कप या किसी भी ACC इवेंट को लेकर BCCI ने कोई आधिकारिक चर्चा नहीं की है. न ही ACC को कोई पत्र लिखा गया है. फिलहाल हमारा पूरा फोकस IPL और इंग्लैंड सीरीज पर है, चाहे वह पुरुषों की हो या महिलाओं की.’

दो बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर?

ग्रुप स्टेज के बाद भारत-पाकिस्तान 14 सितंबर को सुपर-4 राउंड में भी टकरा सकते हैं. टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया था. वैसे ये एक-डेढ़ दक के भीतर पहला मौका होगा, जब भारत-पाकिस्तान की टक्कर में विराट कोहली और रोहित शर्मा नदारद होंगे.

Related Articles

Back to top button