राजनीति

POLITICS; ये एलन मस्क हैं बॉस! पॉलिटिक्स भी कॉर्पोरेट स्टाइल में करेंगे, टेस्ला CFO वैभव तनेजा को थमाई अमेरिका पार्टी के खजाने की चाबी

मस्क

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब अमेरिका की राजनीति में भी उसी कॉरपोरेट सोच के साथ कदम रख रहे हैं. हाल ही में मस्क ने अमेरिका पार्टी (America Party) नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की, जिसका मकसद अमेरिका की दो-दलीय राजनीति को चुनौती देना है.

इस पार्टी के एफईसी फॉर्म (रजिस्ट्रेशन दस्तावेज) में सबसे खास नाम सामने आया है भारतवंशी वैभव तनेजा का. इस वक्त तनेजा टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हैं. उन्हें मस्क ने पार्टी का ट्रेजरार और कस्टोडियन ऑफ रिकॉर्ड नियुक्त किया है यानी पार्टी के खजाने की चाबी थमा दी है. यह कदम इस ओर इशारा करता है कि एलन मस्क पार्टी को कॉरपोरेट मैनेजमेंट के तरीके से चलाना चाहते हैं जहां पारदर्शिता, फाइनेंशियल डिसिप्लिन और प्रोफेशनल मैनेजमेंट को प्रायोरिटी दी जाती है.

DU ग्रेजुएट वैभव तनेजा को थमा दी अपने खजाने की चाबी
दुनियाभर में भारतवंशियों का डंका बज रहा है. दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में बड़े पदों की कमान भारतवंशी संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट वैभव तनेजा पर एलन मस्क लगातार भरोसा जता रहे हैं. पहले मस्क ने वैभव को अपनी कंपनी टेस्ला के सीएफओ की जिम्मेदारी सौंपी और अब अपनी पार्टी का ट्रेजरार और कस्टोडियन ऑफ रिकॉर्ड बनाया है.

भारत में टेस्ला के विस्तार की भी जिम्मेदारी
भारत में टेस्ला के विस्तार और ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी वैभव तनेजा के हाथ में है. तनेजा को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय इकाई टेस्ला इंजिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था.

2017 में टेस्ला में कर रहे काम
वैभव तनेजा के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया है. उन्होंने सीए की भी पढ़ाई की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्राइवॉटरहाउसकूपर्स में बतौर असिस्टेंट मैनेजर ज्वाइन किया था. उनके पास अकाउंटिंग के क्षेत्र में 2 दशक से भी ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने 2017 में टेस्ला ज्वाइन किया था. वैभव सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर चुके हैं. टेस्ला ने 2016 में इस कंपनी का अधिग्रहण किया था.

आपकी आजादी अब मेरी जिम्मेदारी’, ट्रंप से ब्रेकअप के बाद मस्क का बड़ा धमाका

दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा धमाका किया है. डोनाल्ड ट्रम्प से नाता तोडने के कुछ ही दिनों बाद मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया. पार्टी का नाम होगा ‘The America Party’. मस्क ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, ‘आज America Party की स्थापना हो गई है, ताकि हम आपकी आजादी आपको लौटा सकें.’ उन्होंने इस बयान को एक पोल के साथ जोड़ा, जो उन्होंने अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) के मौके पर पोस्ट किया था. पोल में मस्क ने लोगों से पूछा था, ‘क्या आपको दो-दलीय सिस्टम से आजादी चाहिए? क्या हमें America Party बनानी चाहिए?’ पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया, जबकि 34.6% ने ‘ना’ कहा. मस्क ने इसी पोल का हवाला देते हुए लिखा, ‘2:1 के अनुपात में जनता ने कहा है कि उन्हें नई पार्टी चाहिए और अब वे उसे पा रहे हैं.’

Related Articles

Back to top button