Games

CRICKET; टेस्ट मैच है या मजाक… 7 खिलाड़ी 0 पर आउट, टीम 27 पर सिमटी, 70 साल का सबसे छोटा स्कोर… बोलैंड की हैट्रिक

आस्ट्रेलिया

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट फैंस जब लॉर्ड्स की हार का गम मना रहे थे और इंग्लैंड जीत के खुमारी में डूबा था उसी वक्त किंग्सटन में ऐसा मैच खेला गया जो रिकॉर्ड बुक के अनेक पन्ने पलट गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज को महज 27 रन पर समेटा, जो 70 साल का सबसे छोटा स्कोर है. इसी मैच में स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली तो मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर यादगार बनाया.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 से 14 जुलाई के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया. यह सीरीज का तीसरा टेस्ट था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से जीता. इस लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रन पर सिमट गई. फिर मैच की तीसरी पारी आई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 121 रन से आगे नहीं बढ़ सका. इस तरह वेस्टइंडीज को 204 रन का लक्ष्य मिला.

वेस्टइंडीज की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसका सामना मिचेल स्टार्क के तूफान से हुआ. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के 3 विकेट झटके. जब वेस्टइंडीज ने अपना पहला रन बनाया तब तक उसके 3 बैटर पैवेलियन लौट चुके थे. अभी स्कोर 5 रन ही था कि चौथा बैटर भी चलता बना. दो रन बाद विंडीज ने पांचवां विकेट गंवाया. इस तरह वेस्टइंडीज ने अपने 5 विकेट सात रन के भीतर गंवा दिया.

बोलैंड ने झटके लगातार 3 विकेट
विकेटों के पतझड़ में सिर्फ जस्टिन ग्रीव्स ही ऐसे रहे, जो दोहरी रनसंख्या छू सके. उन्होंने 24 गेंद में 11 रन बनाए. ग्रीव्स को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. बोलैंड यहीं नहीं रुके और अगली दो गेंदों में शमार जोसेफ और जोमेल वारिकन को आउट कर हैट्रिक पूरी कर ली. जोमेल के आउट होने के एक रन बाद स्टार्क ने जेडेन सील्स को बोल्ड किया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के बैटर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सिर्फ 14.3 ओवर ही सामना कर सके.

इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरा मौका है जब कोई टीम 27 या इससे कम स्कोर पर आउट हुई है. 148 साल के इतिहास में टेस्ट मैचों का सबसे छोटा स्कोर 26 रन है, जो न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड की टीम 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 26 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद यह पहला मौका है जब कोई टीम 30 से कम रन पर ऑलआउट हुई है. यह वेस्टइंडीज का सबसे छोटा स्कोर भी है.

7 बैटर खाता नहीं खोल सके
वेस्टइंडीज के 7 बैटर खाता नहीं खोल सके. इनमें उसके ओपनर जॉन कैम्बेल और कप्तान रोसटन चेज शामिल रहे. इनके अलावा केल्वन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, शमार जोसेफ, जोमेल वारिकन और जेडन सील्स भी खाता नहीं खोल सके.

स्टार्क के 400 विकेट पूरे
मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज को 27 रन में समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटके. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. स्टार्क ने इस प्रदर्शन के दौरान अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट भी पूरे कर लिए. वे 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन हैं. उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लायन 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

Related Articles

Back to top button