FIGHTER; दुर्ग में 12 से 14 अगस्त तक होगा तीन दिवसीय ‘एकीकृत संचार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम’

दुर्ग, छत्तीसगढ़ 12 से 14 अगस्त 2025 तक “छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानी एवं विभाजन की विभीषिका” विषय पर तीन दिवसीय ‘एकीकृत संचार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम’ (आईसीओपी) का आयोजन स्वामी विवेकानंद हॉल, दुर्ग में करेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त को उद्घाटन समारोह से होगी, जिसमें मुख्य अतिथि होंगे दुर्ग के विधायक गजेन्द्र यादव। उद्घाटन के बाद “हर घर तिरंगा” रैली निकाली जाएगी और सरकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी पूरे दिन आम जनता के लिए खुली रहेगी।
13 अगस्त को प्रतियोगिता दिवस मनाया जाएगा, जिसमें क्विज, तात्कालिक भाषण, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएँ होंगी। इस दिन प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
14 अगस्त को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि होंगे दुर्ग के सांसद विजय बघेल। इसी दिन दुर्ग पुलिस द्वारा साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी पूरे दिन जनता के लिए खुली रहेगी।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षणों में प्रतिदिन सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक एवं विरासत प्रदर्शन, जन-जागरूकता पैनल और सहभागिता आधारित गतिविधियाँ शामिल होंगी।
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर देशभक्ति, संस्कृति और डिजिटल सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में योगदान दें।