HEALTH;तीन दिन अवकाश से एम्स-अम्बेडकर समेत सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद रहेगी

0 आपात चिकित्सा सेवा पूर्व की भाँति जारी रहेगी 24 घंटे, 16 अगस्त को अम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी दो घंटे खुली रहेगी
रायपुर, लगातार तीन दिवसों 15, 16 और 17 अगस्त के शासकीय अवकाश से एम्स-अम्बेडकर समेत सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा प्रभावित होगी। हालाकि आपात चिकित्सा सेवा पूर्व की भाँति 24 घंटे जारी रहेगी। एसी बीच मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 अगस्त 2025 शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) का संचालन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा।
विदित हो कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व तथा 17 अगस्त रविवार को अवकाश रहेगा। ऐसे में अवकाश के दिनों में भी मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सेवा का लाभ मिले, इस उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। वहीं आपात चिकित्सा विभाग (कैजुअल्टी डिपार्टमेंट) की सेवायें पूर्व की भाँति 24 घंटे यथावत् जारी रहेगी।