ACCIDENT;ट्रक-कार की जबरदस्त टक्कर, उड़ गए परखच्चे, 6 की मौके पर मौत, हाईवे पर मची चीख-पुकार

राजनांदगांव, छत्तीसग़ढ के राजनांदगांव जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह भीषण दुर्घटना नेशनल हाईवे-53 पर स्थित बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास हुई, जहां तेज रफ्तार अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सभी युवक इंदौर से उड़ीसा धार्मिक टूर पर जा रहे थे. यात्रा के दौरान वे राजनांदगांव जिले से होकर गुजर रहे थे, तभी चिरचारी के पास यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ मुड़ गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी युवक कार में ही बुरी तरह फंस गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

बागनदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी युवकों के शव बाहर निकाले गए. घायल चालक को गंभीर अवस्था में प्राथमिक इलाज के बाद आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे और सभी आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. वे इंदौर से विशेष तौर पर उड़ीसा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और यह यात्रा एक मृत्य यात्रा में तब्दील हो गई.
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों और परिचितों को मिली, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.