जिला प्रशासन
BMC; कुत्ते के झपट्टे से मासूम बच्ची गंभीर, रोजाना 10 मरीज पहुंच रहे पर निगम के पास कुछ भी नहीं

रायपुर, बिरगांव निगम के पार्षद इकराम अहमद ने बताया कि बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। कल 6 सितंबर 2025 को वार्ड क्रं 29 में अपने घर के सामने खेल रही दो वर्ष की बच्ची पर कुत्ते झपट पडे। इससे बच्ची के सिर में गम्भीर चोटें आई। बच्ची को डीकेएस मे भर्ती कराया गया है जहां बच्ची की हालत गम्भीर बताई गई है।
पार्षद इकराम अहमद ने बताया कि बिरगांव निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों के काटने से प्रतिदिन 10-15 मरीज हास्पिटल पहुंच रहे है। बिरगांव निगम के पास कुत्तों को पकड़ने अथवा नसबंदी करने की कोई सुविधा नहीं है, जिसकी जानकारी निगम द्वारा समय समय पर सरकार को दी गई। कभी कभी तो कुत्तों के काटने के बाद लगाने वाले इंजेक्शन बिरगांव के सरकारी हास्पिटल मे नही मिलते है जिसे लोगों को भारी परेशानी हो रही हैं । इससे लोगों मे आक्रोश हैं!