राज्यशासन

FOREST; करंट लगने से नर भालू की मौत,शिकारियों पर वन अमले का नियंत्रण नहीं

महासमुंद. बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में नर भालू का शव मिला है. वन्य प्राणी के शिकार के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से भालू की मौत हुई है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को अवराडबरी वन डिपो लेकर आ गई है. वहीं मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 179 में करंट लगने से एक नर भालू की मौत हुई है. मृत भालू की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची टीम ने मौके से भालू का टूटा हुआ जबड़ा और दांत बरामद किया है. इस मामले में वन विभाग जल्द ही खुलासा करेगा.

अभी दो दिन पहाले महासमुंद वन मंडल के पिथौरा परिक्षेत्र के गिरना में हिरण का शिकार करने के आरोप में पाच लोगों को पकडा था। पिछले दिनो बारनवापार जंगल में हिरण मृत मिला था। कुल मिलाकर वान कर्मी रात्रि गश्त तो दूर अपने इलाके में भी नही जा रहे है। शिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।

Related Articles

Back to top button