RAILWAY; रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर नए फुट ओवर ब्रिज के पास 2 एस्केलेटर का उद्घाटन

रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 2 नग एस्केलेटर (स्वाचालित सीढी) का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक रायपुर दयानन्द ने किया।
रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और चिकित्सकीय आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इन सुविधाओं के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं ।
– *आसानी से आवाजाही*: एस्केलेटर यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में आसानी प्रदान करते हैं।
– *समय की बचत*: एस्केलेटर के उपयोग से यात्री अपना समय बचा सकते हैं और जल्दी से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।
– *सुरक्षा*: एस्केलेटर में आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं जैसे कि इमरजेंसी स्टॉप बटन, एंटी-स्लिप स्टेप्स और हैंडरेल स्पीड मॉनिटरिंग होती हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
– *विश्वस्तरीय सुविधाएं*: रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।