Business

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली 04 मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पुनः प्रारम्भ

बिलासपुर, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है । *इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मण्डल से चलने वाली 04 मेमू पैसेंजर स्पेशल गाड़ियो का परिचालन दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से  पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है । इन गाड़ियो का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा । 

मेमू पैसेंजर

01.  08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल  । 

02.  08713/08716 गोंदिया–इतवारी–गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल  ।

03. 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल  । 

04. 08729/08730 रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल  । 

उरला फाटक रोड अंडर ब्रिज कार्य हेतु वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में  उरला फाटक 436 ( कि. मी. 844/20- 22) में रोड अंडर ब्रिज कार्य निष्पादन हेतु सड़क वाहनों के आवागमन  को दिनांक 20.04.2023 प्रातः 08:00 बजे से  दिनांक 21.04.2023 को प्रातः 10:00 बजे तक सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाना है । फाटक बंदके दौरान सड़क यातायात 2 कि. मी. की दुरी पर दुर्ग  की ओर डी केबिन स्थित फाटक क्रमांक 438 ( कि. मी. 846 /28 – 30) से जारी रहेगा । रोड अंडर ब्रिज रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।

Related Articles

Back to top button