PROTEST; सर्व आदिवासी समाज ने किया बस्तर बंद का ऐलान, जेल में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की संदिग्ध मौत पर जताई नाराजगी

जगदलपुर, रायपुर सेंट्रल जेल में आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की संदिग्ध मौत को लेकर बस्तर संभाग में सर्व आदिवासी समाज ने मंगलवार को बस्तर बंद का ऐलान किया है।
बता दें कि जीवन ठाकुर को 12 अक्टूबर 2025 को भूमि विवाद के मामले में गिरफ्तार कर कांकेर जिला जेल में रखा गया था। इसके बाद 2 दिसंबर को उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। 4 दिसंबर की सुबह उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

जीवन ठाकुर चारामा के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष थे। उनकी मौत के बाद सरकार ने सेंट्रल जेल रायपुर और जिला जेल कांकेर के अधीक्षकों का तबादला भी कर दिया, लेकिन सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग इससे संतुष्ट नहीं है। आदिवासी समाज ने तत्कालीन दोनों जेल अधीक्षकों को निलंबित करने और चारामा के तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं भू-माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है।




