AWARD;आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में नंबर वन,एनएचए कॉन्क्लेव में मिला सम्मान

रायपुर, छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था ने नया आयाम हासिल किया है. आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है. भोपाल में आयोजित एनएचए कॉन्क्लेव में राज्य को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. जनवरी 2025 में आखिरी पायदान पर रहने वाला छत्तीसगढ़ अब पहले स्थान पर पहुंच गया है. दावा प्रक्रिया का समय घटाने से लाभार्थियों को त्वरित सुविधा मिलने लगी है. राज्य को मिले इस सम्मान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है.

देशभर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह उपलब्धि राज्य सरकार के सतत प्रयासों, गहन फील्ड ऑडिट और बेहतर प्रबंधन का परिणाम है. स्वास्थ्य विभाग ने योजना से जुड़ी सभी चुनौतियों की पहचान कर उन पर विस्तृत फील्ड ऑडिट किए और सुधारात्मक कदम उठाए. दावा प्रक्रिया के टर्नअराउंड टाइम को घटाकर लाभार्थियों को तेज़ और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान की गईं.
राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और एनएचए के बीच मजबूत समन्वय स्थापित किया गया, जिससे योजना का संचालन और अधिक प्रभावी बना. इस सामूहिक प्रयास ने छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में अग्रणी बनाया है.
आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का इलाज नि:शुल्क
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसे आमतौर पर आयुष्मान भारत योजना कहा जाता है, केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा पहल है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क और कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है. यह योजना देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में द्वितीयक व तृतीयक उपचार के लिए लागू है और इसका मुख्य उद्देश्य परिवारों को महंगे इलाज के आर्थिक बोझ से राहत दिलाना है.