कानून व्यवस्था

CRIME; केरल में छत्तीसगढ़ी दलित प्रवासी मजदूर की बांग्लादेशी बताकर मॉबलिंचिंग से हत्या

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ी दलित (सतनामी) समाज के एक प्रवासी मजदूर की केरल के पलक्कड़ जिले में बांग्लादेशी घुसपैठिया बताकर बेरहमी से मॉबलिंचिंग कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक की पहचान रामनारायण बघेल (40 वर्ष) निवासी जिला सक्ती,छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। घटना 17 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है।
इस गंभीर घटना की जानकारी CPI केरल के साथियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट कमेटी सचिव का. सौरा यादव को दी, जिसके बाद यह सूचना गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) एवं लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) तक पहुंची।

बीमारी के कारण घर लौट रहे मजदूर को नफरत ने निगल लिया

GSS/LSU प्रमुख लखन सुबोध एवं LSU महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज ने केरल में कार्यरत छत्तीसगढ़ी प्रवासी मजदूर शशिकांत से टेलीफोनिक चर्चा की। शशिकांत के अनुसार, रामनारायण बघेल अस्वस्थ होने के कारण केरल से अपने घर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे, इसी दौरान धार्मिक–भौगोलिक नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों ने उन्हें बांग्लादेशी बताकर घेर लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद लापरवाही का आरोप

पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल नंबर मिला, जो उनके भाई शशिकांत का था। पुलिस ने संपर्क कर घटना से संबंधित वीडियो फुटेज दिखाया, जिसमें मृतक को “बांग्लादेशी कहकर पीटते हुए” साफ देखा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने शव को मरचुरी में रखकर परिजनों को बुलाने की बात कही,मृतक के परिवार में बुजुर्ग मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक व सामाजिक स्थिति बेहद कमजोर है,लेफ्ट शासित केरल में ऐसी घटना चिंता का विषय,GSS/LSU ने कहा कि जहां लंबे समय से लेफ्ट सरकार का शासन है, वहां इस प्रकार की नफरतजन्य मॉबलिंचिंग की घटना होना अत्यंत चिंताजनक है और यह प्रशासनिक लापरवाही व राजनीतिक भटकाव को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लिखा पत्र

 छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की मॉब लिंचिंग से मृत्यु पर तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय एवं पीड़ित परिवार को सहायता (मुआवजा) प्रदान करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, केरल राज्य के पलक्कड़ ज़िले में घटी हृदयविदारक एवं अमानवीय घटना में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के निवासी, प्रवासी श्रमिक रामनारायण बघेल की केवल संदेह के आधार पर कथित रूप से मॉबलिंचिंग कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि देशभर में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, मृतक रामनारायण बघेल के शरीर पर 80 से अधिक गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जो इस अपराध की भयावहता को स्पष्ट दर्शाता हैं। ऐसे में इस प्रकरण में त्वरित, निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई किया जाये। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से केरल सरकार से तत्काल समन्वय स्थापित कर उच्चस्तरीय हस्तक्षेप किया जाए, जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा एवं कानूनी कार्रवाई किया जाये।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, मृतक की पार्थिव देह को अतिशीघ्र एवं सम्मानपूर्वक छत्तीसगढ़ लाने हेतु राज्य शासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ किया जाएँ, ताकि पीड़ित परिवार अंतिम संस्कार कर सके। पीड़ित परिवार इस समय गहरे मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक संकट से गुजर रहा है।

Related Articles

Back to top button