राजनीति

POLITICS; झुग्गी बस्ती को हटाने पर सांसद बृजमोहन बोले- जो जहां है वहीं रहेगा, किसी को उजड़ने नहीं देंगे

0 दुर्गा नगर शांति नगर के झुग्गीवासियों के पुनर्वास के मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया आश्वासन

रायपुर, राजधानी रायपुर शहर के दुर्गा नगर शांति नगर, सिविल लाइन वार्ड में लगभग 150 परिवारों के विस्थापन की संभावना से उपजे तनाव के मद्देनजर, दुर्गा नगर निवासी और उत्कल गाँड़ा समाज के सैकड़ों लोग आज पूर्व मंत्री एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मिले। दुर्गा नगर वासियों ने सांसद को शासन द्वारा प्रस्तावित पुनर्वास योजना से होने वाली गंभीर समस्याओं से अवगत कराया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पीड़ित परिवारों की बातें गंभीरता से सुनीं और उन्हें दृढ़ आश्वासन दिया, “जो जहां है, वही रहेगा। हम किसी को ना उजाड़े है  और न ही उजड़ने देंगे। हम ग़रीबों के साथ है ” उन्होंने समुदाय की चिंताओं को समझने और उनके हित में हर संभव हस्तक्षेप करने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब है कि दुर्गा नगर में पिछले 60-70 वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं। यदि इन परिवारों को शहर से 15 किलोमीटर दूर, पिरदा जैसे सुविधाविहीन क्षेत्र में विस्थापित किया जाता है, तो उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित होंगी, जिससे उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। दुर्गा नगर को बचाने के लिए उत्कल गाँड़ा समाज के लोग लगातार संघर्षरत हैं, जिसके तहत पहले नगर निगम का घेराव एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से सामाजिक व कांग्रेस नेता राधे श्याम विभार, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री नेता किशोर महानंद, जोगी कांग्रेस नेता अधिवक्ता भगवानू नायक, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत बाग, सामाजिक नेता बनमाली छुरा, प्रीतम महानंद, जीतु सागर, आशीष तांडी, रामू नायक, वैष्णव भतरिया आदि मोहल्ला वासी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button