कानून व्यवस्था

MURDER; कमिश्नरी लागू होने के बाद हत्या की पहली घटना, युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

रायपुर, राजधानी रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पहली हत्या की वारदात दर्ज हुई है. अर्जुन नगर समता कॉलोनी के हाथीराम मंदिर चौक के पास गुरुवार को शाम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव के रूप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात रामनगर क्षेत्र में हुई थी.

बताया जा रहा है कि हमले के दौरान युवक की जांघ में चाकू मारा गया. घायल हालत में वह जान बचाकर भागा और रेलवे पटरी पार कर समता कॉलोनी तक पहुंच गया. हाथीराम मंदिर चौक के पास पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा. ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है. पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है. अब तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button