कानून व्यवस्था

राजधानी में कांग्रेस नेता पर हमला कर लूटने की कोशिश; परिवार संग शादी समारोह से लौट रहे थे

रायपुर, राजधानी में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता के साथ लूट की वारदात होते-होते रह गई। अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेसी नेता सुरेश ठाकुर पर जानलेवा हमला कर लूटने की कोशिश की गई। बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने चैन स्नैचिंग का प्रयास किया। वहीं रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर बदमाशों पर पड़ी तो वे भाग खड़े हुए। निगम सभापति प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत कांग्रसी घटना की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने इसकी शिकायत की।

दरअसल, राजधानी में गुंडे- बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अब फैमिली कार को भी अपना निशाना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार लाखेनगर चौक के पास अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। अज्ञात बदमाशों ने पहले चलती कार के सामने आकर डंडे से कार के सामने के कांच पर वार किया, जिससे कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर ने कार रोक दी। जैसे ही उन्होंने कारण जानने कार के दरवाजे का शीशा नीचे किया, तुरंत ही बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए उनके गले के पास किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उनके गले पर गंभीर चोट आ गई और खून निकलने लगा। बदमाशों गले मे पहने सोने की चैन को खींचने का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी पास से गुजर रहे लोगों के चिल्लाने से बदमाश घबरा कर मौके से भाग खड़े हुए।

Related Articles

Back to top button