कानून व्यवस्था

राजधानी में दर्दनाक हादसा; ब्लू वाटर खदान में नहाने उतरे चार युवकों में दो की डूबकर मौत, एक लापता

रायपुर, राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर के नाम से चर्चित खदान में रविवार शाम को नहाने गए चार युवक गहरे पानी में डूब गए। एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा। यह घटना साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है।

आज फिर से एसडीआरएफ की टीम खदान में उतरेंगी

इसकी जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ब्लू वाटर खदान में डूबे युवकों की तलाश में देर शाम तक बचाव दल जुटा रहा। इस बीच दो युवकों का शव निकाल लिया गया जबकि एक का पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के कारण बचाव दल खदान से बाहर निकला। अब सोमवार सुबह फिर से गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम खदान में उतरेंगी।

माना एयरपोर्ट की तरफ गए थे घूमने

माना थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीरगांव, गाजीनगर निवासी नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और असगर अली रविवार दोपहर के समय माना एयरपोर्ट की तरफ घूमने गए थे। एयरपोर्ट के सामने स्थित ब्लू वाटर खदान में पानी भरा देखकर चारों नहाने के लिए उतर गए। पानी की गहराई का इन युवकों को अंदाजा नहीं था। चारों नहाते-नहाते गहराई में चले गए।

बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन युवक डूब गए। जबकि असगर पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहा। पानी से निकलने के बाद असगर ने वहां उपस्थित आसपास के लोगों को साथियों के डूबने की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम पहुंची और खदान में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद फैजल और नदीम का शव किसी तरह खदान से बाहर निकाला गया जबकि शाहबाज अंसारी का पता नहीं चल पाया।

अंधेरा होने की वजह से सर्च लाइट की तलाश

जानकारी के मुताबिक शाम छह बजे के करीब गोताखोरों की टीम ने पानी में डूबे युवकों की तलाश शुरू की। शाम सात बजे के बाद अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके सर्च लाइट की मदद से खोजबीन में टीम जुटी रही।

गूगल से ली जानकारी, फिर पहुंच गए नहाने

पुलिस के मुताबिक असगर और उसके साथी गूगल पर सर्च कर जानकारी जुटाने के बाद ब्लू वाटर पहुंचे। घटना की जानकारी पानी में डूबे युवकाें के स्वजनों को दी गई। जानकारी मिलने के बाद स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए। असगर और उसके साथी छात्र बताए जा रहे हैं, सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button