राजधानी में 17 जून शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन;युवा अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन
रायपुर, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 17 जून शनिवार को मैक कॉलेज समता कॉलोनी में किया गया है। इस आयोजन में देश के ख्याति प्राप्त कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा दिल्ली ,पद्मश्री सुरेंद्र दुबे दुर्ग, शंभू शिखर मधुबनी व मुन्ना बैटरी मंदसौर हास्य कविता से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वही कवियित्री गौरी मिश्रा नैनीताल श्रृंगार रस से ओत प्रोत कविता का वाचन करेंगी।
युवा सम्मेलन के चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन मैक कालेज केऑडिटोरियम में शाम 7 बजे शुरू होगा । कवि सम्मेलन की शुरुवात अग्रसेन जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ होगी । इस अवसर पर विशेष रुप से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, मैक कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल , सम्मेलन के चेयरमैन हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल. अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ ही युवा सम्मेलन के प्रमुख संरक्षक योगेश अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा सम्मेलन की और से प्रमोद जैन, कर्तव्य अग्रवाल, राकेश अग्रवाल ,गौरव अग्रवाल ,हरीश केडिया ,नितिन अग्रवाल, रजत अग्रवाल,विकाश अग्रवाल,अमित अग्रवाल, मुक्तेश अग्रवाल के साथ ही प्रदेश इकाई के समस्त पदाधिकारी लगे हुए है।
ReplyForward |