राज्यशासन
ACB को मिली नई टीम;13 अफसरों को दी गई पोस्टिंग, चार साल से एक भी छापा नहीं
रायपुर, प्रदेश के पुलिस अफसरों को आर्थिक अपराध अन्वेषण और एंटी करप्शन ब्यूरो में नई पोस्टिंग दी गई है। जिसमें रायपुर धमतरी बिलासपुर गरियाबंद दंतेवाड़ा के पुलिस अफसर शामिल हैं। जारी किए गए ताजा आदेश में एएसपी डीएसपी इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिस अफसर ACB-EOW में भेजे गए हैं। इससे पहले पिछले साल ACB की पूरी टीम को बदला गया था। पिछले साल कई अफसरों को हटाया गया था जो लंबे वक्त से यहां पदस्थ थे। अलबत्ता चार साल से ब्यूरो ने एक भी छापा नही मारा है।