Life Style

रिसोरा वासियों का अनुकरणीय पहल;आपसी सहयोग से की पानी टैंकर की व्यवस्था  

सारंगढ, हर सामाजिक सरोकार के लिए शासन या जनप्रतिनिधियों का मुंह ताकने की आवश्यकता नहीं होती। यह बात रिसोरा ग्राम के लोगों ने सिद्ध करके दिखाया है’ जिन्होने पेयजल मुहैया कराने के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था कर दी।

छत्तीसगढ के नव गठित जिला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला तहसील स्थित ग्राम रिसोरा के जागरूक नागरिकों ने अपने ग्राम के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी दिवंगत विराजेश्वर प्रधान की स्मृति में एक पानी टैंकर का लोकार्पण किया। इसमें पर्यावरण संरक्षण समिति, रिसोरा सरपंच गुरूचरण प्रधान, स्व. विराजेश्वर प्रधान के परिवार तथा रिसोरा ग्रामवासियों का संयुक्त योगदान सराहनीय रहा। 

शासन -प्रशासन या जनप्रतिनिधियों का मुंह ताकने की बजाय ग्रामीणों ने आपस में राशि एकत्रित कर रथयात्रा के दिन ग्राम के वयोवृद्ध गणों के कर कमलों से उक्त टैंकर का लोकार्पण किया गया । रिसोरा ग्रामवासियों के इस अनुकरणीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button