कानून व्यवस्था

शहर के कुछ स्थान बने ओपन बार; लोग खुले में कर रहे शराब का सेवन, फैल रही गंदगी

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ ऐसे स्थान हैं जो अब ओपन बार का रूप ले चुके हैं। लोग वहां पर बैठकर देर रात तक शराब पी रहे हैं। खमतराई रेलवे ओव्हर ब्रिज , मोवा ओव्हर ब्रिज , कृषि उपज मंडी पंडरी, एक्सप्रेस- वे में बने विभिन्न ब्रिज के नीचे, राजधानी के बाहरी इलाकों के खुले मैदानों में लोग खुले में बैठकर शराब पी रहे हैं। शराबखोरी के इन अड्डों पर मारपीट की घटनाएं भी आम तौर पर होने लगी हैं। अभी हाल ही में इन्हीं स्थानों पर मारपीट हुई है। हालांकि एक घटना में मारपीट करने वाले भी पुलिस वाले ही थे।

बता दें कि शराब पीने के बाद शराबी यहां पर पानी पाउच और शराब की खाली शीशी और डिस्पोजल गिलास को ऐसे ही फेंककर चले जाते हैं। इससे काफी ज्यादा गंदगी होती है। वहीं खुले में शराबखोरी करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण से लोग इन स्थानों पर बैठकर शराब पी रहे हैं। ये सभी ऐसे स्थान हैं। जहां पर महिलाओं और युवतियों का आना जाना भी है। शराबियों के चलते उन्हें काफी ज्यादा असहजता होती है। ओपन बार की शक्ल ले चुके खमतराई रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे तो शराबियों के बीच आम तौर पर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button