Travel
अब रात को भी रायपुर से दिल्ली हवाई सफर; दो उड़ानें देर शाम से
रायपुर, शहर के हवाई यात्रियों को अब दिल्ली जाने के लिए सुबह, दोपहर या शाम की ही उड़ान का इंतजार नहीं करना होगा। हवाई यात्री अब अपनी सुविधा के अनुसार रोजाना रात में भी दिल्ली के लिए उड़ान भर सकते है। बताया जा रहा है कि पहली उड़ान रात्रि 7.40 बजे विस्तारा एयरलाइंस की है और दूसरी उड़ान इंडिगो एयरलाइंस की रात्रि लगभग नौ बजे की है।
बताया जा रहा है कि विस्तार एयरलाइंस की यह उड़ान अगले माह पांच जुलाई से शुरू हो रही है। विस्तारा एयरलाइंस की यह फ्लाइट रात्रि 7.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और वहां रात्रि 9.35 बजे पहुंचेगी। इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।मालूम हो कि विस्तारा एयरलाइंस द्वारा इस महीने 14 जून से लेकर 30 जून तक इस फ्लाइट को रद कर दिया गया था,इसके बाद से ही हवाई यात्रियों द्वारा इस फ्लाइट को शुरू करने की मांग की जा रही थी।