जनपद पंचायत सारंगढ़ में 18 और 19 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप
सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिला प्रशासन द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत सारंगढ़ में 17 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप शुरू किया गया है। इच्छुक युवा इस कैंप में शामिल हो रहे हैं। यह कैम्प 18 और 19 अगस्त तक जनपद पंचायत सारंगढ़ में जारी रहेगा।
भर्ती में शामिल होने के लिए आधार कार्ड, दसवी बारहवी अंकसूची की फोटोकॉपी, 2 पासपोर्ट फोटो लाना होगा। इस कैंप में 35 वर्ष तक के महिला पुरुष सभी भाग ले सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प से चयनित युवक युवती को अस्पताल, कार्यालय आदि में सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 19 अगस्त का प्लेसमेंट कैम्प शासकीय आईटीआई सारंगढ़ (चंदाई) में किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन आईटीआई विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके कारण 19 अगस्त का प्लेसमेंट कैम्प भी जनपद पंचायत सारंगढ़ में ही आयोजित होगा।