विधान सभा चुनाव; पांच राज्यों के भाजपा विधायकों ने छत्तीसगढ़ में संभाला मोर्चा, चुनाव जीतने के टिप्स के साथ बनाएंगे माहौल
रायपुर, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए देश के पांच राज्यों के भाजपा विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को बिहार, झारखंड, ओडिशा ,असम और पश्चिम बंगाल के 57 विधायक रायपुर पहुंचे। उन्हें प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अन्य नेताओं ने विशेष प्रशिक्षण दिया। विधायकों को 13 बिंदुओं का फार्मेट दिया गया है। 28 अगस्त तक ये विधायक 53 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव जीतने का टिप्स देंगे। विधानसभा स्तर से लेकर मंडल, शक्ति केंद्रों और बूथों पर फीडबैक लेकर विधायक अपनी एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे। विधायकों को हिदायत मिली है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा आदि क्षेत्रों में सतर्कता के साथ भ्रमण करें।
छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभा सीटों का दौरा करने देश के 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक आज से रायपुर पहुंच गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों से प्रचार की रणनीति बीजेपी ने तैयार की है। जिसमें सभी 90 सीटों पर फीडबैक लेने और प्रचार के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश विधायकों की रहेगी। पहले चरण में 35 विधायकों का दौरा कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें 5 राज्य बिहार, झारखण्ड, ओडिशा ,असम और पश्चिम बंगाल के विधायकों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में विधायकों के दौरे के पहले चरण की शुरूआत आज से हुई है, जो 28 अगस्त तक चलेगी।
कार्यकर्ताओं को दें राजनीतिक टिप्स: जामवाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने विधायकों को छत्तीसगढ़ की बारीकियों अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा 15 वर्ष तक सत्ता में रही है इसलिए प्रदेश के लिए माहौल बहुत अच्छा है। नेताओं ने स्वीकार किया है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी के कारण पिछली बार चुनाव में हार मिली थी मगर इन्हीं कार्यकर्ताओं ने कुछ महीने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को 11 में से नौ सीटें दिलाई। जामवाल ने कहा कि आप सभी संघर्ष वाले क्षेत्र से आते हैं इसलिए संघर्ष में गाड़ी कैसे निकालते हैं, अपने कार्यकर्ताओं को कुछ ऐसे ही राजनीतिक टिप्स दें कि आप कैसे चुनाव जीते थे।
13 बिंदुओं पर विधायकों को सौंपा काम
विधानसभा में मन की बात का आयोजन करना ।
कार्यकर्ताओं के लिए समन्वय बैठक करना।
विधानसभा स्तरीय बैठक लेकर कार्यकर्ताओं फीडबैक लेना।
लाभार्थी सम्मेलन के हितग्राहियों से संपर्क करना।
दीवार पेंटिंग अभियान की समीक्षा करना।
अनाथालय और वृद्धाश्रम का दौरा ।
पार्टी प्रवेश उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन।
हर विधानसभा में बाइक रैली निकालना।
युवा मतदाताओं से बातचीत करना
विधानसभा क्षेत्र के इंटरनेट इन्फ्लुएंसर्स के साथ बातचीत
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और समूहों के साथ भोजना करना।
इंटरनेट मीडिया और आइटी सेल की समीक्षा
हर विधानसभा में प्रेस वार्ता करना।