सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट; गोल्ड 1200 रुपये सस्ता और सिल्वर भी लुढ़की
रायपुर , अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में अब गिरावट आने लगी है। बीते आठ दिनों में सोना 1200 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमतों में 2100 रुपये की गिरावट आई है। रायपुर सराफा बाजार में बुधवार देर शाम सोना 60200 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी 70800 रुपये प्रति किलो रही।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। त्योहारी सीजन में इस प्रकार से कीमतों में आ रही गिरावट काफी अच्छा संकेत है। अब 15 दिन पितृ पक्ष में तो बाजार में ग्राहकी नदारद रहेगी, लेकिन नवरात्र में रफ्तार बढ़ जाएगी। कीमतों में और गिरावट की उम्मीद है।
त्योहारों के लिए गहनों की नई रेंज
सराफा संस्थानों में त्योहारों का ध्यान रखते हुए गहनों की नई रेंज मंगाई गई है। इनमें पारंपरिक गहनों के कलेक्शन के साथ ही नए फैशनेबल गहने भी है। इसके साथ ही चांदी की मूर्तियां, सिक्के व गिफ्ट आइटम भी ग्राहकों को लुभाएंगे। इसके साथ ही सराफा संस्थानों में आभूषणों की बनवाई में 20 से 50 फीसद तक छूट का आफर भी दिया जा रहा है। साथ ही त्योहारों के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है।