अपेक्स बैंक को इस वित्तीय वर्ष में हुआ 34.42 करोड़ का मुनाफा
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक के नवा रायपुर स्थित कार्यालय में 24वीं आमसभा शुक्रवार को हुई। इसमें अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूंजी 186 करोड़, निधियां (रिजर्व) 599 करोड़, ऋण और अग्रिम 3757 करोड़, स्वयं की निधियां 379 करोड़ है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वर्ष अपेक्स बैंक ने 34.42 करोड़ लाभार्जन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ आवास संघ से प्रतिनिधि व विधायक सत्यनारायण शर्मा,अपेक्स बैंक संचालक द्वारिका साहू, अपेक्स बैंक संचालक राकेश सिंह ठाकुर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर अध्यक्ष पंकज शर्मा, उपसचिव पी एस सर्पराज, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक केएन कांडे, पंजीयक सहकारी छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि उमेश तिवारी, केंद्रीय बैंक दुर्ग सीईओ अपेक्षा व्यास सहित अन्य मौजूद रहे।