सार्वजनिक भवन को बना लिया जुआ अड्डा; 19 जुआरी पकड़ाए, ताशपत्ती व मोबाइल जब्त, गाडियां नहीं मिली
रायपुर, आजाद चौक थाना पुलिस ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों ने सरकारी भवन को अपना अड्डा बनाकर रखा था। इनके पास से 81 हजार 500 रुपये नकद, ताशपत्ती और 18 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जुआरियों की गाडियां जब्त नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि जुआरी पैदल आए थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 एवं 05 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात थाना आजाद चौक पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित सोनकर पारा स्थित शिव मंदिर के पीछे सार्वजनिक भवन में कुछ व्यक्ति पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताशपत्ती से जुआ खेलते कुल 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार जुआरी
– रितेश सोनकर, रितेश यादव, आकाश सोनकर, हेमंत सोनकर, विकाश सोनकर, हरीश बेलानी, लक्ष्मण पिंजवानी, कपील अठवानी, सुरेंद्र सोनकर, संदीप यदु, मोहित हिरवानी, हेमंत सोनकर, दिनेश पृतवानी, विनोद कुमार सोनकर, योगेश क्षतिजा, दीपक बेलानी, अजय तोतलानी, देवनारायण सोनकर और नारद यादव।