रिजर्व बैंक के सामने उड़ने लगे 200-500 के नोट; फटी रह गई बैंक कर्मियों की आंखें
भुवनेश्वर, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय रिजर्व बैंक के सामने पैसा उड़ने की एक अजीबोगरीब तस्वीर देखने को मिली। 500, 200 और 100 रुपये के नोट सड़कर पर तैरते पाए गए। खबर मिली है कि रिजर्व बैंक में फटे नोटों को बदलवाने आए आम लोगों ने निराश होकर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया। असंतुष्ट लोगों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बैंक अधिकारियों ने उक्त नोटों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
नोट बदलवाने के लिए गए थे बैंक
नोट बदलवाने बैंक गए दिनेश कुमार साहू ने आरोप लगाया कि आज कुछ ग्राहक अपने साथ कटे-फटे नोट बदलवाने के लिए बैंक की लाइन में खड़े थे। बैंक अधिकारियों ने नोट को स्वीकार नहीं किया, जिससे ऐसी विकट स्थिति पैदा हो गई। इस बारे में पूछे जाने पर रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने कहा कि पुराना नोट बदलने का काउंटर तीन अक्टूबर से बंद है। इसलिए हर दिन 200 से 300 लोग रिजर्व बैंक के सामने घंटों खड़े होकर वापस लौट रहे हैं।
खारबेल नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राहकों की काउंसलिंग की। हालांकि, इस बात को लेकर चर्चा है कि जब फटे हुए नोटों को बदलने की व्यवस्था है तो बैंक कर्मचारी फटे हुए नोट लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं। लोगों ने कहा है कि हम आरबीआई अधिकारियों की इस तरह की मनमानी के खिलाफ डीजी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे।
आरबीआई अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इसे लेकर हम विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिनेश कुमार साहू ने चेतावनी दी है कि वह कर्मचारियों को भारतीय रिजर्व बैंक में प्रवेश नहीं करने देंगे। हालांकि, आरबीआई अधिकारियों की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।