राजनीति

AAP उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी; जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को मिला मौका

 रायपुर,  आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार देर रात छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 11 उम्मीदवारी की घोषणा की है। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनावों में AAP ने छत्तीसगढ़ में 85 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से सभी की जमानत जब्त हो गई थी। 90 सदस्यीय सदन के चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई, जिसने 15 साल की सत्ता के बाद भारतीय जनता पार्टी को बाहर कर दिया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: AAP उम्मीदवारों की तीसरी सूची

  • डॉ. आकाश जशवाल (बैकुंठपुर)
  • चंद्रकांत डिकसेना (कटघोरा)
  • मनभजन टंडन (लोरमी)
  • दीपक पात्रे (मुंगेली)
  • दुर्गालाल केवट (निषाद) (जैजैपुर)
  • लेखराम साहू (कसडोल)
  • जशवंत सिन्हा (गुंडरदेही)
  • संजीत विश्वकर्मा (दुर्ग) ग्रामीण)
  • चमेली कुर्रे (पंडरिया)
  • जगमोहन बघेल (बस्तर)
  • नरेंद्र भवानी (जगदलपुर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button