ACCIDENT;चुनाव ड्यूटी में जा रहे जवानों की बस का ब्रेक फेल, कई घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. चुनाव ड्यूटी में जाते वक्त जवानों से भारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दर्जनभर जवान घायल हो गए हैं. सभी घायल जवनों का धर्मजयगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सभी जवान कांकेर जिला के अंतागढ़ के सारंगीपाल हेडक्वार्टर से हैं. जैसे ही इसकी खबर धरमजयगढ़ में पहुंची मानो हड़कंप मच गया. सभी घायल जवानों को एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया है. फिलहाल घायल जवानों का इलाज किया जा रहा. वहीं सड़क हादसे में कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवानों ने बताया कि सभी बस में चाल्हा की ओर चुनाव ड्यूटी जा रहे थे. इस दौरान बस में लगभग 30-40 जवान सवार थे. कमोसिनडांड मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस पेड़ से जा टकराई और पलट गई. हादसे में कई साथी घायल हो गए हैं.